प्रधानमंत्री मोदी ने किए बाबा केदार के दर्शन
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। सुबह 8ः50 बजे कपाट खुलने के करीब 15 मिनट बाद सबसे पहले दर्शन करने पहंुचे प्रधानमंत्री मोदी ने गर्भगृह में भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। केदारनाथ मंदिर समिति ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कान्त पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।
नरेन्द्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं जो इस पद पर रहते हुए केदारनाथ दर्शन को पहुंचे। उनसे पहले इंदिरा गांधी एवं वीपी सिंह प्रधानमंत्री के तौर पर केदारनाथ दर्शन के लिए आ चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट पंहुचे। जहां उनके स्वागत के लिए राज्यपाल डाॅ. केके पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, PM Modi, Kedarnath, Visit