व्यक्तित्व

कार्य समर्पण : विद्यालय को अपना दूसरा घर मानती हैं प्रधानाध्यापिका सरोजनी नेगी

पंकज भार्गव

शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी और निजी स्कूलों की स्पर्धा में सरकारी स्कूलों की गिरती हुई साख को बचाने में सूबे के पौड़ी गढ़वाल जिले की न्याय पंचायत पीपली के प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरोजनी नेगी का अपने कार्य के प्रति समर्पण आदर्शता की मिसाल पेश करने वाला है। इस स्कूल का शिक्षण परिवेश और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के बारे में मैडम नेगी का कहना है कि जिस तरह हम अपने घर-परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं ठीक उसी तरह हमें अपने पेशे और कार्य के साथ भी न्याय करना चाहिए।

आपदाग्रस्त विद्यालय भवन को किया चाकचौबंद  :

मैडम नेगी बताती हैं कि ज्वाइनिंग के वक्त पीपली प्राथमिक विद्यालय भवन के हालात बेहद जर्जर थे जिसका असर छात्र संख्या पर पढ़ना स्वाभाविक था। मगर सरकार के मिलने वाली मदद के भरोसे न रहकर उन्होंने स्वयं भाव के साथ विद्यालय के कक्ष निर्माण और व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने का लक्ष्य बनाया। वर्ष 2014 में उनके प्रयास रंग लाए और विद्यालय में शिक्षण माहौल बना तो छात्रों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई। वर्तमान समय में विद्यालय में कुल छात्र संख्या 25 है।

बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता :

शिक्षण कार्य और माहौल के साथ-साथ पीपली प्राथमिक विद्यालय के परिसर में उगी पौष्टिक सब्जियां दोपहर के भोजन में छात्रों को परोसी जाती हैं। बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सरोजनी मैडम की यह पहल उनके समर्पण और संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है।

शिक्षक सम्मान ने की हौसला हफजाई :

पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ ही पीपली प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कोटद्वार में आयोजित शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में लोकनृत्य स्पर्धा में भी प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रधानाध्यापिका सरोजनी नेगी के कार्य समपर्ण की बदौलत उन्हें वर्ष 2014 एवं 2016 में ब्लाॅक स्तरीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है। नेगी मैडम का कहना है किसी प्रतिष्ठा और सम्मान कार्य और लक्ष्य के प्रति हौसला अफजाई करने वाला होता है।

मार्गदर्शी बनी पारिवारिक पृष्ठभूमि :

सरोजनी नेगी के पिता पूर्व प्रधानाचार्य सुरखेत इंटर काॅलेज को अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सूबे के राज्यपाल अवार्ड से नवाजा गया था। नेगी मैडम के पति बीएस नेगी वर्तमान में पौड़ी एमआईसी में गणित के लेक्चरार के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षण कार्य की इस पारिवारिक पृष्ठभूमि ने सरोजनी नेगी के लिए मागदर्शी बनने का कार्य किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button