उत्तराखंड

धूमधाम से मनाया राठ जन विकास समिति का स्थापना दिवस

डीबीएल संवाददाता / देहरादून

राठ जन विकास समिति द्वारा आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रेक्षागृह, देहरादून में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी राठ जन विकास समिति ने अपना 21वाँ स्थापना दिवस समारोह उत्साह एवं धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्त्रोेचारण एवं मांगल गीत तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर श्री कुलानन्द घनशाला द्वारा लिखित गढवाली बाल नाटक संग्रै ’’हुणत्यळि डाळि’’ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल (से0नि0) गिरीश चन्द्र खंकरियाल जी थे। स्थापना दिवस के अवसर पर राठ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र, विकास खण्ड थलीसैण एवं पाबौ के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2020 एव 2021 की परीक्षा में जिन 25 छात्र-छात्राओं ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर राठ क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है, उनको प्रथम स्थान के लिए रू0 5000, द्वितीय स्थान के लिए रू0 3000 एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले को रू0 2000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।

विकासखण्ड थलीसैंण के हाईस्कूल में वर्ष 2020 में (ओम मंमगाई, सोनिका, गौरव भण्डारी) वर्ष 2021 में (कु0 आरती, दिनकर, कु0 सरिता) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा इण्टरमीडिएट में वर्ष 2020 में (दीपक कुमार, चन्द्रप्रकाश, ज्योति) वर्ष 2021 में (चारू धस्माना, गुलाब सिंह, शैलेन्द्र सिंह रावत) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।

विकास खण्ड पाबौ के अन्तर्गत हाईस्कूल में वर्ष 2020 में (सौरभ सिंह, अनुभूति, अंजली, मन्दीप भण्डारी) वर्ष 2021 में (तुषार गुसांई, स्नेहा भण्डारी, शिवानी) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का पुरस्कार तथा इण्टरमीडिएट में वर्ष 2020 में (विकास खंकरियाल, ज्योति, रिंकी नेगी) वर्ष 2021 में (शिवान्शु नौटियाल, अभिषेक गुसाई, प्रिया) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

समिति द्वारा अभी तक इस मद में लगभग 06 लाख रूपये की धनराशि छात्र/छात्राओं को वितरित की जा चुकी है।

समिति के मीडिया प्रभारी, हीरामणी भट्ट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि राठ जन विकास समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020-21 से राठ क्षेत्र के निर्धनतम परिवारों के कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के 16 मेधावी छात्र-छात्राओं की शिक्षा का समस्त भार वहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत चयनित छात्र/छात्राओं की स्कूल/काँलेज की फीस, पाठ्य-पुस्तकों का व्यय और स्कूल ड्रेस इत्यादि का समस्त व्यय समिति द्वारा वहन किया जा रहा है।

इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखरानन्द रतूड़ी, कोषाध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसांई, संगठन सचिव पुरूषोत्तम ममंगाई, धन सिंह गुसांई, रामप्रकाश खंकरियाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, अशोक रावत, मातवर सिंह कण्डारी, राकेश मोहन खंकरियाल, महेश खंकरियाल, प्रेम सिंह कण्डारी, दिनेश चन्द्र रतूड़ी, कमल रतूड़ी, श्रीमंती गायत्री ढौडियाल, पूनम मंमगाई, तारेश्वरी भण्डारी, गोविन्द सिंह रावत, बलवन्त सिंह गुसांई, भगीरथ ढांैडियाल, मनवर सिंह रावत, कृपाल सिंह टम्टा, हरिप्रसाद गोदियाल, सरिता भट्ट, राकेश भट्ट, प्रेम सिंह रावत, विक्रम सिंह कण्डारी आदि लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में समिति के संरक्षक सलाहकार पदमश्री कन्हैयालाल पोखरियाल, इंजी0 के0एस0 नेगी, डाॅ0 सुन्दर लाल पोखरियाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button