डीबीटी के विरोध में राशन डीलर्स ने शुरू की हड़ताल

देहरादून। जनता को सब्सिडी नहीं राशन दिये जाने की मांग को लेकर एवं डीबीटी के विरोध में सरकारी सस्ते गल्ले के राशन विक्रेताओं ने अनिश्चित कालीन हड़ताल आरंभ कर दी है। राशन विक्रेताओं ने चेतावनी दी है कि सरकार अनावश्यक रूप से उन पर दवाब बना रही है जिसे सहन नहीं किया जायेगा।
मंगलवार को राशन विक्रेताओं ने अपनी मांगों के निदान के लिए देहरादून में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। उनका कहना है कि एक ओर तो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से चीनी, मिट्टी तेल को पूरी तरह से गायब कर दिया गया है और दूसरी ओर डीबीटी को लागू कराया जा रहा है जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। वक्ताओं का कहना है कि हड़ताल को खाद्यान्न चालक और कर्मचारियों का भी समर्थन है। लगातार राशन में कटौती की जा रही है और उनके हितों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। लोगों को सब्सिडी नहीं राशन देने की आवश्यकता है और राशन में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि शासन को ज्ञापन देने के बाद भी मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Ration Dealers, DBT, Start Strike