दून में रंवाई जौनपुर महोत्सव 10 मार्च को
देहरादून। रंवाई जौनपुर सांस्कृतिक विकास समिति के तत्वावधान में देहरादून में नगर निगम में 10 मार्च को दोपहर दो बजे से रंवाई जौनपुर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगें।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। विधायक व मेयर विनोद चमोली, केदार सिंह रावत, खजानदास, राजकुमार, प्रीतम पंवार एवं पूर्व विधायक मालचन्द और महावीर रांगड़ के साथ ही रंवाई व जौनपुर के सभी जन प्रतिनिधि शामिल होंगें।
महोत्सव में मुख्य आकर्षण रंवाई का तांदी नृत्य, पांडव नृत्य का आयोजन किया जायेगा और रंवाई के पारम्परिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। साथ ही आयोजन के दौरान क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर समिति के अध्यख राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, लक्ष्मण सिंह पंवार, बिजेन्द्र रावत, सूरत सिंह चौहान, सतेन्द्र नाथ, दिनेश चौहान, उपेन्द्र गौड, नीतू चौहान, देवेश्वरी चौहान, प्रेम पंचोली, नरेश चौहान आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Ravai Jaunpur Festival, PC