टीएचडीसीआईएल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

डीबीएल संवाददाता/ऋषिकेश। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऋषिकेश स्थित टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय सहित परियोजना कार्यालयों व यूनिटों में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कॉरपोरेट कार्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डीवी सिंह ने राष्ट्रध्वज फहरा कर किया। इस अवसर पर उपनल के सुरक्षा कर्मियों तथा स्कूल के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया।
कॉरपोरेशन अध्यक्ष डीवी सिंह ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के मौके पर देशप्रेम व विकास कार्यों में हर संभव सहयोग की अपेक्षा जताई। इस मौके पर टीएचडीसी हाईस्कूल, ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही आर्मी बैण्ड ने प्रस्तुति दी। भांगड़ा व गतका के मंचन से कार्यक्रम पूरी तरह देशभक्ति के मौहाल में रंग गया।
इस अवसर पर निदेशक कार्मिक विजय गोयल, निदेशक तकनीकी एचएल अरोड़ा, कार्यपालक निदेशक राजीव विश्नोई, एचएल भारज, महाप्रबन्धक मुहर मणी, जीएस चैधरी, सहित संस्थान के वरिष्ठ अफसर व स्टाॅफ कर्मी मौजूद रहे।