उत्तराखंड
शिवपुरी के पास दो घंटे बंद रहा आवागमन
घनश्याम मैंदोली–ऋषिकेश/देहरादून। शिवपुरी के पास पहाड़ी से मलवा आने के कारण मार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। लोनिवि के कर्मियों ने भारी मुशक्कत के बाद सड़क को सुचारू बनाया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही।
पहाड़ों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन का दौर भी शुरू हो गया है। गुरूवार सुबह शिवपुरी के पास ऑल वेदर रोड निर्माण के लिए की गई कटिंग के चलते पहाड़ी से भारी मलबा मार्ग पर आ गिरा। इस दौरान मार्ग पर करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया जिस कारण वाहनों में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।