बारिश के कहर से जोखिम भरा हुआ रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड मार्ग
रुद्रप्रयाग। क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आपदा से क्षतिग्रस्त रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड मार्ग कई स्थानों पर कीचड़ में तब्दील होने से राहगीरों को जान-जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। केदारघाटी के अधिकाश हिस्सों में विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से मन्दाकिनी नदी सहित अन्य नदियों का जलस्तर उफान पर होने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
केदारघाटी के अधिकाश हिस्सें में विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से पीएमजीएसवाई के उनियाणा-रासी मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा आने व रासी गांव के नीचले हिस्सें में लगभग 10 से 12 मीटर मोटर मार्ग का नामोनिशान मिटने से दो बसे मद्महेश्वर धाम गये तीर्थ यात्रियों सहित रासी गावं के ग्रामीणों के अपने निजी वाहन रासी गांव में फस गये है। तहसील प्रशासन ने मूसलाधार बारिश से क्षत्रिग्रस्त उनियाण-रासी मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर विभाग को शीघ्र मोटर मार्ग यातायात लायक बनाने के निर्देश दे दिये है। पीएमजीएसवाई ने बारिश से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को खोलने की कवायत शुरु तो कर दी है, मगर विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश मोटर मार्ग को यातायात लायक बनाने में बाधा पहुँचा रही है।
मद्महेश्वर घाटी में मूसलाधार बारिश होने से पीएसजीएसवाई के उनियाण-रासी मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा आने तथा रासी गांव के नीचले हिस्सें में लगभग 10 से 12 मीटर मोटर मार्ग का नामोनिशन मिट गया है तथा गांव के निचले हिस्सें में भूधसाव होने से गांव के 85 परिवार खतरे की जद में आ गये है। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता आरसी उनियाल ने मूसलाधार बारिश से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को खोलने की कवायद तो शुरु कर दी गयी है। उन्होने कहा कि यदि मौसम ने साथ दिया तो शीघ्र मोटर मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया जायेगा।
Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, Rudraprayag-Gaurikund Road, Rain