आतंकी हमलों की निंदा नहीं, लेना होगा एक्शन : गौरव कुमार
देहरादून । बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जा रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर उनकी जान लेने वाले आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उत्तराखंड शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने यह बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि अब आतंकी घटनाओं की निंदा नहीं बल्कि कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे बेखौफ हो चुके आतंकियों को सबक सिखाया जा सके।
गौरव कुमार ने अमरनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की जान लेने वाले आतंकियों के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। आतंकी हमारे सैनिकों और आमजन को निशाना बना रहे हैं। जिससे पूरे देशवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अब आतंकी हमलों की निंदा नहीं बल्कि एक्शन लिया जाना चाहिए।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Shiv Sena, Amarnath, Terrorist Attacks