सरस मेला : जागर गायिका बसंती बिष्ट की प्रस्तुति ने मन मोहा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
गुरुनानक पब्लिक गल्र्स इंटर कॉलेज ग्राउंड देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के दूसरे दिन जागर गायिका पद्म श्री बसंती बिष्ट की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।
दून में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले में 250 स्टॉल लगाए गए हैं। मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों के आर्थिक उन्नयन के लिए पं0 दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गरीबी उन्मूलन एवं स्वरोजगार सम्बन्धी एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य स्वंय सहायता समूहों की आर्थिकी मजबूत और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्म निर्भर बनाने का है। मेले में पहाड़ी डालें, जैकेट, कोट, लेडीज सूट आदि की बिक्री की जा रही है। राज्य के 95 ब्लाॅकों से आए स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने स्थानीय उत्पाद को स्टाॅल में लगाया गया है, इस मौके पर हर रोज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं।
जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की प्रस्तुति :
सरस मेले में कल 08 अक्टूबर को जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण शाम 6ः00 बजे अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।