उत्तराखंड
त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था – विकासनगर पुलिस ने किए 22 चालान

डीबीएल संवाददाता / विकासनगर / देहरादून।
उत्तराखंड पुलिस ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाकचैबंद बनाने के लिए कमर कस ली है। देहरादून जिले के विकासनगर में संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु थाना विकास नगर पुलिस द्वारा सड़क किनारे रेडी, ठेली व दुकानदारों द्वारा फुटपाथ में किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर शुक्रवार को अभियान चलाया गया।
विकासनगर पुलिस टीम ने व्यवस्थाओं का पालन न करने वाले 22 लोगों के चालान गए। बाजार में गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों के विरुद्ध एमबी एक्ट व चस्पा चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की गई।