ट्रक की चपेट में आने से इंकाॅ घाट की छात्रा की मौत
घनश्याम मैंदोली
घाट/चमोली। चमोली जिले के विकासखंड घाट में ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर जा रही थी। हादसे के बाद छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को इंटर काॅलेज घाट की छात्रा दिव्या बिष्ट (18) पुत्री भूपाल सिंह स्कूल की छुट्टी के बाद घाट से नंदप्रयाग की ओर जाने वाले मार्ग पर अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान घाट की ओर तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सवारी लेकर जा रहे बुलैरो जीप चालक ने घायल छात्रा को को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट के डाॅक्टर मुकेश पाल का कहना है कि छात्रा के सिर पर आई चोट और अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की खोजबीन शुरू कर दी है। छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।