उत्तराखंड
एसडीआरएफ का दल तकनीकी क्षमता बढ़ाने सतोपंथ रवाना
देहरादून। राज्य के हिमालयी क्षेत्रों में होने वाली किसी भी दुर्घटना, खोज एवं बचाव अभियानों के दौरान मानव क्षति को न्यूनतम करने और तकनीकी कार्यशैली एवं कार्यक्षमता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से एसडीआरएफ का एक दल सतोपंथ रवाना हुआ।
गुरूवार को एसडीआरएफ माउण्टेनिंयरिग टीम के 17 सदस्यीय दल को उच्चतुंगात्मक क्षेत्रों में प्रशिक्षण के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक एमए गणपति ने पुलिस मुख्यालय से विधिवत रवाना किया। सतोपंथ पर्वत (ऊंचाई-23263 फीट) अभियान के का निर्देशन पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ संजय गुंज्याल और नेतृत्व उप सेनानायक नवनीत सिंह भुल्लर करेंगे। अभियान में प्रतिभाग करने वाले एसडीआरएफ के अधिकारी व कर्मचारियों ने पूर्व में नेहरु पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी से बेसिक, एडवांस व सर्च रेस्क्यू माउण्टेनिंयरिग प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक व प्रशासन अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था राम सिंह मीणा आदि मौजूद थे।
key Words : Uttarakhand, Dehradun, SDRF Team, Satopanth