अपना दून

सचिव मुख्यमंत्री ने परखी दून की सफाई व्यवस्था

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर शनिवार को सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा ने देहरादून के विभिन्न वार्डों में औचक निरीक्षण किया। नगर निगम के 7 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के काम का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने डोर टू डोर कलेक्शन करने वाली गाड़ियों में जीपीएस लगाने के निर्देश दिए। इससे इन गाड़ियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी। सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को कैप व बेज उपलब्ध करवाए जाएं। सफाई व्यवस्था में कमी पाए जाने पर कुछ सुपरवाईजरों का जवाब तलब किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

दिन में दो बार किया जाएगा कूड़ा उठान :
देहरादून। सचिव राधिका झा ने कहा कि देहरादून के लिए आवश्यक डस्टबिनों के संबंध में नगर निगम आंकलन करे और इन डस्टबिनों को कहां लगाया जाना है, इसके लिए बिना किसी से प्रभावित हुए प्रशासनिक नजरिए से निर्णय लिया जाए। आईएसबीटी, कचहरी अदि प्रमुख स्थानों से कचरे का उठान दिन में दो बार किया जाए। शहर को अनेक जोन में विभाजित कर इनमें सफाई व्यवस्था का नियमित निरीक्षण किया जाए। प्रत्येक जोन में वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी जाए। आवश्यकता होने पर अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की जाए।

अंडर ग्राउंड डस्टबिनों का किया निरीक्षण :
देहरादून। शनिवार को सचिव मुख्यमंत्री झा ने नगर निगम के अधिकारियों को रिस्पना व बिंदाल नदियों में से कूड़ा उठाए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने धर्मपुर चौक व एलआईसी भवन के समीप स्थित अंडर ग्राउंड डस्टबिनों का भी निरीक्षण किया। साथ ही जाखन कॉलोनी में भी सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों से भी फीडबैक लिया गया।

एंटी लिटरिंग एंड स्पिंटिंग एक्ट होगा लागू :
देहरादून। सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा ने कहा कि देहरादून की स्वच्छता के लिए जनसहभागिता आवश्यक है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक के लिए बनाए गए एंटी लिटरिंग एंड स्पिंटिंग एक्ट का आगामी 15 दिनों तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके बाद एक्ट के तहत चालान आदि की कार्यवाही प्रारम्भ की जाए। 

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Secretary CM, Doon Cleanliness system, Tested

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button