शिक्षा और रोजगार
यूटीईसी की लापरवाही ने तोड़ा सिरपाल का सपना
देहरादून। उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद की लापरवाही ने सिरपाल के सरकारी नौकरी के सपने को चूर-चूर कर दिया। समूह ग की नियुक्ति के लिए परिषद द्वारा मानचित्रकार पद के लिए लिखित परीक्षा 23 अप्रैल, 2017 को आयोजित की गयी थी, लेकिन परिषद की लापरवाही के कारण टिहरी निवासी सिरपाल सिंह नेगी को परीक्षा प्रदेश पत्र 28 अप्रैल को प्राप्त हुआ जिसके चलते वह परीक्षा देने से वंचित रह गये। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री व सचिव उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद से की है। शिकायत में कहा गया है कि पीड़ित की जन्म तिथि के अनुसार उन्हें अब यह मौका दोबारा नहीं मिल पाएगा। परिषद की लापरवाही ने उनका भविष्य चौपट कर दिया है।