उत्तराखंड
जंगली जानवरों के शिकार पर नकेल कसेगी स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम
देहरादून। उत्तराखंड में जंगली जानवरों का चोरी छुपे शिकार करने वालों की धरपकड़ के लिए फोरेस्ट डिपार्मेंट के साथ अब सूबे की पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम भी सहयोग करेगी।
शनिवार को पुलिस महानिदेशालय उत्तराखंड से जारी प्रैस नोट में अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा है कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशानुसार उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश में जंगली जानवरों का अवैध शिकार करने वाले शिकारियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया गया है।
स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा किया जायेगा। इस मुहिम में राज्य के समस्त पुलिस जनपद प्रभारी भी सहयोग करेंगे।