उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर सनेल में यात्री वाहन खाई में पलटा, 13 की मौत
देहरादून। हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू-हाटकोटी से सवारी लेकर त्यूणी की ओर जा रहा यात्री वाहन उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर के समीप सनेल के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में वाहन सवार तीन दंपत्ति समेत 13 सवारियों की मौत हो गई। 10 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि तीन अन्य ने रोहडू अस्पताल में दम तोड़ा। मरने वाले सभी लोग हिमाचल के नडला, धारा गांवों के निवासी थे। दो साल के अंतराल में इस हाईवे पर यह दूसरा हादसा है।
शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे जगाधरी-पांवटा-रोहडू हाईवे पर यह हादसा हुआ। वाहन हिमाचल के हाटकोटी-रोहडू से सवारी लेकर उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र त्यूणी के लिए चला था। हिमाचल पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से खाई में फंसे शवों को खाई से बाहर निकाला। साथ ही गंभीर रूप से घायल तीन सवारियों को रोहडू अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। डीएसपी रोहडू अनिल शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मृतकों में चालक अनिल कुमार (28) पुत्र श्याम निवासी कुडडु तहसील जुब्बल, मनोज कुमार (35) पुत्र धर्मदास निवासी गांव चोरी डाकखाना झाल्टा तहसील जुब्बल हिमाचल, मातबर सिंह (48) पुत्र भजनदास, बसंती देवी (42) पत्नी मातबर सिंह, मनीष (24) पुत्र मातबर सिंह, अतर सिंह (44) पुत्र भजनदास, मुन्ना देवी (38) पत्नी अतर सिंह, बिटटू राम (42) पुत्र नाथूराम (सभी निवासीगण गांव नडला डाकखाना जागला तहसील चिड़गांव हिमाचल), प्रेम सिंह(38) पुत्र फिसनदास, पूनम (28) पत्नी प्रेम सिंह, बंद्री देवी (48) पत्नी गोपाल सिंह नेहर सिंह (32) पुत्र केशूराम, रिधिमा (6) पुत्री प्रेम सिंह ग्राम धारा तहसील रोहड़ू हिमाचल शामिल हैं।