राज्य निर्माण सेनानी मंच का क्रमिक अनशन जारी
देहरादून। सात सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच का धरना और क्रमिक अनशन जारी है। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती उनका अनशन जारी रहेगा।
दून के कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर लंबे समय से धरने और क्रमिक अनशन पर बैठे राज्य निर्माण सेनानी मंच के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि लगातार मांग उठाने के बावजूद सरकार आंदोलनकारियों की मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे उनमें आक्रोश है।
सोमवार पर अनशन पर बैठीं भगवती सेमवाल, मंगला देवी, लक्ष्मी सेमवाल एवं मंतरा राणा ने सरकार को चेताया है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक राज्य निर्माण सेनानी मंच का अनशन जारी रहेगा।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, State Construction Fighter Forum, fasting, Continuous, Demands