थैना में 28 को होगा ‘महासू दरबार चलो रे’ भजन संग्रह का विमोचन
विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र के आराध्य देव श्री महासू देवता के भजन व आरतियों का हिन्दी संग्रह ‘महासू दरबार चलो रे’ का विमोचन 28 सितंबर को श्री महासू देवता मंदिर थैना में किया जाएगा।
जय महासू सीरीज के बैनर तले तैयार इस वीडियो एलबम के विषय में निर्माता आशीष भट्ट एवं मीडिया प्रभारी मनोज भट्ट ने रविवार को इस सम्बंध जानकारी देते हुए बताया कि महासू देवता के दर्शनों के लिए देश ही नहीं अपितु विदेशों से भक्त आते हैं लेकिन उन्हें अपने आराध्य के भजन, आरतियां एवं गाथाएं हिन्दी में उपलब्ध नहीं हो पाती हंै। इसलिए जय महासू सीरीज द्वारा महासू देवता के सभी भक्तजनों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए भक्ति से ओतप्रोत इस हिन्दी वीडियो एलबम को जारी करने का निश्चय किया गया।
भट्ट ने बताया कि वीडियो एलबम ‘महासू दरबार चलो रे’ का कर्णप्रिय संगीत राहुल वर्मा एवं हिरोज महन्ता तथा सजीव चित्राण पिंकेश, आरपी म्युजिक द्वारा तैयार किया गया है। वीडियो को अपने मधुर स्वरों से शेखर अध्किारी एवं अतर शाह द्वारा सजाया गया है। निर्देशन गीतम पंडित द्वारा किया गया है। इस मौके पर एलबम के निर्माता आशीष भट्ट, निर्देशक गीतम पंडित, मनोज भट्ट, रोशन, पिंकेश आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Vikasnagar, Mahasu Devata, Thaina, Bhajan Collection