उत्तराखंड
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को बेस्ट परफार्मिंग यूटिलिटी अवार्ड से नवाजा
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को सीपीआईबी अवार्ड 2019 फाॅर बेस्ट परफार्मिंग यूटिलिटी इन हाइड्रो पाॅवर से नवाजा गया है। यह सम्मान टीएचडीसीआईएल के निदेशक तकनीकी एचएल अरोड़ा ने कॉरपोरेशन के ओर से ग्रहण किया।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बेस्ट परफार्मिंग यूटिलिटी पुरस्कार 2019 केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में स्कोप कंवेशन सेंटर में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक डिजाइन आर.के विश्नोई भी उपस्थित रहे। यह पुरस्कार टीएचडीसीआईएल को हाइड्रो पावर क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया । पुरस्कार समारोह में हाइड्रो पावर क्षेत्र व भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के उच्च अधिकारी मौजूद थे।