टीएचडीसीआईएल ने किया ‘सबका साथ सबका विकास’ सम्मेलन
देहरादून। ऊर्जा मंत्रालय, केंद्र सरकार एवं टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के तत्वावधान में पौड़ी में ‘सबका साथ, सबका विकास’ सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार यशपाल आर्य मौजूर रहे।
सम्मेलन में कॅारपोरेशन के वृहद प्रचार-प्रसार के लिए एक लघु फिल्म भी दिखाई गयी जिसमें टीएचडीसीआईएल के ऊर्जा उत्पादन तथा सीएसआर में किये गये विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गयी। तथा स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की गयी। सम्मेलन में करीब 800 लोगों ने प्रतिभाग किया। टीएचडीसीआईएल की ओर से कार्यपालक निदेशक एचएल अरोरा, वरिष्ठ प्रबन्धक डॉ एएन त्रिपाठी, उप प्रबन्धक संजय रावत और वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी डीएस रावत मौजूद रहे।
टीएचडीसीआईएल केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम है। टीएचडीसीआईएल उत्तराखंड के टिहरी एचपीपी ’1000 मेगावाट’ तथा कोटेश्वर एचईपी ’400 मेगावाट’ का विद्युत उत्पादन कर रही है। साथ ही टिहरी पीएसपी ’1000 मेगावाट’ तथा चमोली में 444 मेगावाट की विष्णुगाड़ विद्युत परियोजना पर निर्माण कार्य चल रहा है। टीएचडीसीआईएल व्यापक जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात के 11 स्थानों पर परियोजनाएं प्रचालन अथवा निर्माणाधीन हैं।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, THDCIL, Pauri