सामाजिक सरोकार

घरेलू हिंसा रोकने को जागरूकता पर दिया जोर

देहरादून। घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण को लेकर बाल विकास विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन निरंजनपुर स्थित एक होटल में किया गया। इस दौरान विषय के जानकारों ने अपने विचार रखे।चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि महिला संरक्षण में लगे विभिन्न विभागों को आपस में समन्वय बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही विशेषकर ग्रामीण आंचल की महिलाओं को घरेलू हिंसा तथा अन्य प्रकार के उत्पीड़न से बचाव हेतु जागरूक किया जाने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने सुझाव रखते हुए कहा कि घरेलू हिंसा के खात्मे के लिए समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूकता सम्बंधी जानकारी दी जानी चाहिए। जिसमें घरेलू हिंसा से बचाव, कन्या भूर्ण हत्या, विभिन्न निःशुल्क कानूनी प्रावधानों एवं शिकायत करने की प्रक्रिया तथा उससे सम्बन्धित प्रपत्रों को भरने के तरीके समझाये जाने चाहिए।

इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सचिव रविन्द्री मद्रवाल, उप निदेशक आईसीडीएस उत्तराखण्ड सुजाता सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Awareness, Domestic Violence, Training

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button