सामाजिक सरोकार
वैवाहिक परिचय सम्मेलन 17 दिसंबर को : हजारा अरोड़ वंश बिरादरी की पहल

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
हजारा अरोड़ वंश बिरादरी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन 17 दिसंबर को दून के पटेलनगर गुरू रोड स्थित मनभावन पैलेस में किया जाएगा। प्रत्याशियों को फार्म भरकर नियत भुगतान एवं नियमों का पालन करते हुए एंट्री मिल पाएगी।
शनिवार को हजारा अरोड़ वंश बिरादरी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित प्रैस वार्ता में सोसाइटी के प्रधान भूषण डंग, सचिव श्याम संुंदर एवं अन्य सदस्यों ने 17 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तार से बताया। सोसाइटी द्वारा 19 वें वैवाहिक परिचय सम्मेलन में पूरे राज्य से प्रत्याशियों के शामिल होने की संभावना है। सम्मेलन में प्रतिभाग के लिए फार्म की शुल्क धनराशि 600 रुपये रखी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए मो0 न0 – 9897657510 पर संपर्क किया जा सकता है।