वनों में लगी आग को काबू करती उत्तरकाशी पुलिसकी फायर सर्विस की टीम
बड़कोट डीबीएल संवाददाता | गुरुवार रात 9.35 बजे डंडाल गाँव के पास जंगल में आग लग गई | जो तीव्र गति से आबादी क्षेत्र की और बढ़ रही थी जिसकी सूचना बडकोट फायर स्टेशन को मिली कि डंडाल गाँव के पास में विकराल आग लगी हुई है,जो आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ रही है, सूचना पर तत्काल वन विभाग एंव फायर स्टेशन बडकोट की टीम अग्निशमन वाहन मय आवश्यक उपकरण के घटनास्थल के लिए निकले, घटनास्थल पर पहुंचकर जंगल में लगी आग तेजी से बस्ती की ओर बढ़ रही थी, जिसे फायर यूनिट के कर्मगणों द्वारा वन विभाग के कर्मियों एंव स्थानीय लोगों के साथ मिलकर फायर बीटर व पेड़ों की टहनियों से आग को एक कोने से बुझाना शुरु किया गया तथा कुछ समय पश्चात आग पर पूर्ण रुप से काबू पा लिया गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा फायर यूनिट के इस कार्य की प्रशंसा की गई व आभार व्यक्त किया गया।