पीपलपानी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार – एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
पौड़ी। पौड़ी जिले में श्रीनगर के ज्वाल्पा के समीप पीपलपानी में कार खाई में गिरने से पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के दल ने मृतकों के शव खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के डांग ऐठड़ा बसंत बिहार में रहने वाले महिताब सिंह रावत परिवार के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से अपने गांव एकेश्वर ब्लॉक के छामा जा रहे थे। इस दौरान पीपलपानी दिलिंदा बैंड के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में महिताब सिंह रावत (62), सुमा देवी (57) और नवीन चंद्र रावत (29) की मौके पर ही मौत हो गयी पुलिस ने शव खाई से निकालकर पौड़ी जिला अस्पताल पोस्मार्टम के भेज दिए। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों में गम का माहौल व्याप्त है।