उत्तराखंड
ऋषिकेश में नहाते समय गंगा में डूबे तीन पर्यटक
ऋषिकेश। यमकेश्वर प्रखंड के सिरासु क्षेत्र में गुजरात से घूमने आए 15 सदस्यीय दल में शामिल तीन लोग नहाते हुए गंगा में डूब गए, जिनका पता नहीं चल पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात से कुछ लोगों का ग्रुप वीकेंड पर सिरासु स्थित एक रिसोर्ट में ठहरा था। ग्रुप के सदस्य रविवार को सिरासु गंगा तट नावघाट के समीप गंगा में नहाने उतर गए। इसी दौरान दल के तीन युवक गंगा की धारा में बह गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना जल पुलिस को दी। मौके पर थाना लक्ष्मण झूला थाना मुनिकीरेती की टीम सहित एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे युवकों की देर शाम तक तलाश में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस के अनुसार तलाश अभी जारी रहेगी।
Key Words : Uttarakhand, Rishikesh, Three tourists, immersed