नारायणबगड़ में हाईटेंशन लाइन टूटने से दो की मौत
चमोली/नारायणबगड़। चमोली जिले के मींगगदेरा में हाईटेंशन बिजली लाइन गिरने से बाप और बेटी की मौत हो गई है। मृतकों के परिवार में हादसे के बाद से कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायणबगड़ ब्लॉक में मींगगदेरा-डांगतोली मोटर मार्ग का कार्य चल रहा है। यहां नेपाली मूल के श्रमिक काम कर रहे हैं। इन श्रमिकों ने मींगगदेरे के पास अपने रहने का ठिकाना बनाया हुआ है। अस्थायी रूप से बनाए गए टीन के कमरों में करीब 35 मजदूर रहते हैं। सोमवार रात को अचानक हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त होकर इन कमरों के ऊपर गिर गई। अचानक हुई इस घटना से श्रमिक परिवारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान बसंती देवी (30) पत्नी राजेश ठाकुर करंट की चपेट में आ गई, जिसेे बचाने के लिए मौके पर पिता वीर सिंह (60) पुत्र गंगा सिंह भी करंट की चपेट में आ गये। करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसने के बाद दोनों ने माौके पर ही दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष थराली शशिभूषण पुरोहित ने बताया कि मृतक नेपाली मूल के रहने वाले हैं। घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Key Words : Uttarakhand, Chamoli, Narayanbagar, Two killed Haitian line