उत्तराखंड
डॉंग पोखरी मोटर मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी
दिलीप कुमार/उत्तरकाशी। प्रदेश में जहां एक ओर सरकार ऑल वैदर रोड निर्माण को तबज्जो दे रही है वहीं दूसरी ओर सूबे के ग्रामीणों को मोटर मार्ग निर्माण के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस बात की सच्चाई उत्तरकाशी मुख्यालय में मोटर मार्ग निर्माण को लेकर लंबे समय से धरने पर बैठे ग्रामीणों को देखकर समझी जा सकती है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में मोटर मार्ग निर्माण को लेकर डॉंग-पोखरी के ग्रामीणों का धरना 59वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीण निम बैंड से लेकर डॉंग पोखरी तक करीब 800 मीटर लंबे मोटर मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते लंबे समय से वह शासन-प्रशासन से इस मोटर मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। उन्होंने चेताया है कि यदि उनकी मांग पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो उनका धरना जारी रहेगा।
धरने पर बैठने वालों में सुधा कैंतुरा, सुनीला नेगी, राजेन्द्री राणा, बलवीर कैंतुरा, शूरवीर नेगी, विक्रम सिंह नेगी सहित क्षेत्र के ग्रामीण शामिल थे।
Key Words : Uttrakhand, Uttrakashi, Dang Pokhri, Motor Road, Villagers Protest