उत्तरकाशी के बाड़ाहाट में सभासद पद पर हुए 52 नामांकन
शांति टम्टा
उत्तरकाशी। बाड़ाहाट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। इन प्रत्याशियों में भाजपा से हरीश सेमवाल, कांग्रेस से रमेश प्रसाद सेमवाल, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुलदीप, दिनेश नौटियाल, भूपेन्द्र सिंह, महेश पंवार, व अमरीकन पुरी ने अपना नामांकन कराया है।
मंगलवार को बाड़ाहाट नगर पालिका परिषद में कुल 11 वार्डो में सभासद पद हेतु कुल 52 नामांकन हुए। जिसमें भाजपा के 11, कांग्रेस के 11 व 30 निर्दलीय उम्मीदवारों ने सभासद के लिए नामांकन कराये। वार्ड नम्बर 01 गंगोरी में 07, कलक्ट्रेट काॅलोनी 04, तिलोथ 03, गंगा नगर 02, जिला चिकित्सालय 02,रामलीला मैदान 04, ज्ञानसू पाण्डुली 07, जोशियाड़ा 05, लदाड़ी 07, ज्ञानसू हाईडील 08 व परला ज्ञानसू वार्ड हेतु 03 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन कराया गया।
नगर पालिका परिषद बड़कोट में अध्यक्ष पद हेतु 5 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। जिसमें अनुपमा कांग्रेस, जशोदा राणा भाजपा, उमा रानी गुप्ता बसपा, अनिता एवं कृष्णा ने निर्दलीय रूप में अपना नामांकन कराया। जबकि सात वार्डो हेतु कुल 17 उम्मीदवारों ने सभासद हेतु नामांकन कराया।
नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में अध्यक्ष पद हेतु 4 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया जिसमें जयनी देवी बिष्ट भाजपा, मनोरमा रमोला कांग्रेस, वीना व कुसुम लता निर्दलीय के रूप में नामांकन कराया। यहां सात वार्ड सभासद हेतु 19 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन कराया गया।
नगर पंचायत नौगांव में अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन हुए जिसमें भाजपा के शशि मोहन राणा व कांग्रेस के राजेश रावत द्वारा नामांकन कराया गया। यहां सात वार्ड सभासद हेतु 24 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन कराया गया।
नगर पंचायत पुरोला में अध्यक्ष पद हेतु 6 नामांकन कराया गए। जिसमें पवन भाजपा, हरिमोहन कांग्रेस, रेखा आम आदमी पार्टी, केदार सिंह नेगी, मदन व उपेन्द्र सिंह द्वारा निर्दलीय के रूप में नामांकन कराया गया। यहां के सात वार्ड सभासद हेतु 28 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है।