खेल
किलिमंजारो चोटी फतह करेंगी अमीषा चौहान – सीएम ने दीं शुभकामनाएं
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सोमवार को सचिवालय में पर्वतारोही अमीषा चौहान ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने किलिमंजारो पर्वतारोहण के लिये तंजानिया जा रही अमीषा को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय ध्वज भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमीषा के इस साहसिक अभियान से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
अमीषा ने बताया कि उन्होंने सितम्बर माह में माउन्ट गोलाप कांगरी (19822 फीट) की चढ़ाई की तथा वर्ष 2019 में उनकी योजना माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने की है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक, उपनल ब्रिगेडियर पीएस पाहवा भी उपस्थित थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, CM, Ameesha Chauhan Kilimanjaro Peak, Best Wishes