पीटीसी नरेन्द्रनगर में महिला उप निरीक्षकों का दीक्षांत समारोह – मित्र पुलिस की भूमिका को करें साकार : डीजीपी
टिहरी/देहरादून। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में महिला उपनिरीक्षकों के तृतीय बैच पुलिस दीक्षान्त परेड समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पुलिस महानिदेशक अनिल के. रतूड़ी ने प्रशिक्षण गतिविधियों के दौरान अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली किरन डोभाल और सुधा रावत, को सम्मानित किया।
बुधवार को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड रतूड़ी ने नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2016 के दौरान प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली 46 महिला उपनिरीक्षकों को कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य करने का आह््वान किया। उन्होंने पीटीसी में नियक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने अथक लगन एवं परिश्रम से उच्चस्तर मापदण्डों के अनुरूप उप निरीक्षक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु आभार प्रकट करते हुये दीक्षान्त परेड में सम्मलित हो रहे सभी उप निरीक्षकगण को अपने कर्तव्य का निर्वाहन निष्ठा,लगन एवं पारदर्शिता से करते हुये उत्तराखण्ड में मित्र पुलिस की भूमिका को साकार करने, जनता एवं पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य एव जनसहभागिता से अपराधों के नियंत्रण करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन राम सिंह मीना, प्रधानाचार्य, पीटीसी नरेन्द्रनगर एपीअंशुमन, उप प्रधानाचार्य, पीटीसी नरेन्द्रनगर प्रकाश चन्द्र आर्य सहित अन्य अधिकारीगण और गणमान्य नागरिक व प्रशिक्षुओं के परिजन उपस्थित रहे।