राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 सितंबर को पहुंचेंगे दून
हरिद्वार गंगा आरती, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम में करेंगे पूजा-अर्चना :
देहरादून। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड आ रहे हैं। 23 सितम्बर, 2017 को अपराह्न राष्ट्रपति जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक करेंगे। मध्य कमान सेना द्वारा राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने मंगलवार को सचिवालय में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों के संबंध में बैठक की। उन्होंने परिवहन, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं को फुल प्रूफ करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति 23 सितंबर को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से हर की पैड़ी, हरिद्वार जायेंगे। गंगा पूजन के बाद दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवा कुंज, हरिद्वार जाएंगे। शाम को राष्ट्रपति राजभवन, देहरादून आ जायेंगे। राजभवन में राज्यपाल राष्ट्रपति के सम्मान में भोज देंगे।
24 सितम्बर, 2017 की सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजभवन परिसर में पौधारोपण के बाद केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। बद्रीनाथ धाम में दर्शन के बाद राष्ट्रपति वापस दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
बैठक में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य राधा रतूड़ी, कमिश्नर गढ़वाल दिलीप जावलकर, डीआईजी पुष्पक ज्योति, सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, President, Arrive, September 23