क्राइम
डण्डाल गांव में मिला अज्ञात शव

शांति टम्टा/बड़कोट।
बड़कोट नगर से महज 8 किमी की दूरी पर स्थित डण्डाल गांव के पास गहरी खाई में एक पुरुष का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह डण्डाल गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को गांव के समीप स्थित खाई में एक शव के पड़े होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को बरामद किया। पुलिस के अनुसार किसी पुरुष का है और जंगली जानवरों के नोचखरोच से शव की पहचान करना बेहद मुश्किल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Dndal Village, Deadbody