चारधाम यात्रियों से हैली टिकट की कालाबाजारी करने वाले दो धरे
रुद्रप्रयाग। हेली सेवाओं के ब्लैक टिकटिंग एवं धोखाधड़ी के मामलों की लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की टीम हर समय हेली सेवाओं पर नजर बनाये हुए है। शुक्रवार को यात्रियों के साथ टिकट की कालाबाजारी करने वाले दो दलालों को पुलिस ने धर दबोचा।
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के साथ हेली सेवाओं के टिकट की कालाबाजारी के खेल की शिकायत पुलिस प्रशासन को कई दिनों से मिल रही थी। पुलिस प्रशासन ने भी ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अभय कुमार सिंह ने टीम तैयार की और सीतापुर में हेली टिकट के संबंध में आस-पास की दुकानों व लोगों से जानकारी ली। इस दौरान दो दलाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि एक अन्य भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने तीर्थयात्रियों से अपील करी है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आएं।