खराब मौसम : कैलाश मानसरोवर यात्रा जाने वाले नए दलों को रोका – 343 श्रद्धालु कर चुके हैं यात्रा पूरी
देहरादून। खराब मौसम के चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रोक लगा दी गई है।यात्रा के लिए तय 15 से 18 तक के चार बैच की यात्रा को विदेश मंत्रालय ने फिलहाल रोक दिया है। मौसम ठीक होने के बाद रास्ते में फंसे दलों की यात्रा सुचारू होने के बाद ही आगे यात्रा चालू हो सकेगी।
लिपुलेख दर्रे से होने वाली कैलाश यात्रा में कुल 18 दल शामिल होते हैं। 12 जून को पहले दल के अल्मोड़ा पहुंचने के साथ इस बार की यात्रा की शुरूआत हुई थी। पहले छह दल यात्रा पूरी कर वापस जा चुके हैं। अभी तक कुल 343 ने श्रद्धालु यह यात्रा पूरी कर चुके हैं।
मानसरोवर यात्रा में शामिल सातवें दल को 26 जुलाई को दिल्ली वापस पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम के चलते यह दल मार्ग में ही फंसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अन्य दलों के यात्री भी मार्ग में जगह-जगह फंसे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से यात्रियों की हर संभव मदद की जा रही है। मौसम की खराबी के मद्देनजर यात्रा में हो रही देरी को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने अभी नए दल की यात्रा रोकने के निर्देश दिए हैं।