चकराता के मांगती बैंड के पास कार हादसे में एक की मौत
साहिया। चकराता थाना क्षेत्र में एक स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में कार में सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएपफ की टीम ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को चकराता के मांगती बैंड के निकट एक स्वीफ्ट कार यूके07 एबी 2162 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार दोनों व्यक्ति आश्रम पद्धिति स्कूल लांघा पोखरी में अध्यापक बताये जा रहे हैं। हादसे के वक्त कार में प्रकाश चंद कोटनाला (42) पुत्र सुरेश चंद्र कोटनाला निवासी उमराव नगर कोटद्वार एवं बालम सिंह नेगी (45) पुत्र डीएस नेगी निवासी जीआईसी आदर्श विहार हरबर्टपुर सवार थे। गंभीर रूप से दोनों घायलों को पुलिस और एसडीआरएपफ की टीम ने 108 के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा हेतु सीएचसी साहिया भिजवाया। अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रकाश चंद कोटनाला को परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Chakrata, Car EXident, one Kiiled