अपर नत्थनपुर के युवाओं ने चीन निर्मित सामान फूंका
देहरादून। अपर नत्थनपुर के युवा शक्ति संगठन ने रैली निकालकर क्षेत्र के लागों को चीन में निर्मित सामानों का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया गया। रैली के समापन पर युवाओं ने छह नंबर पुलिया के निकट चीन निर्मित सामान की को आग के हवाले भी किया।
रविवार को युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष प्रमोद नौटियाल ने कहा कि चीन हमारे देश के खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाए हुए है। हमारे देश की सीमाओं पर चीन के सैनिक आए दिन घुसपैठ और सीमा सम्बंधी नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में सभी देशवासियों को चीन के सामान का बहिष्कार कर उसे सबक सिखाना चाहिए। संगठन के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर क्षेत्रवासियों से चीन का सामान इस्तेमाल न करने की अपील की गई।
इस मौके पर युवा शक्ति के उपाध्यक्ष रोहित पुरी, सचिव दिलबर चौथानी, सहसचिव आशीष भारती, मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, मनीष पुरी, सुनील सिंह, शुभंम, हिमांशु, प्रवेश, प्रवीन, बबलू, अनूप, कुलदीप, सुनील कुमार सहित कई युवा और बच्चे मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehraun, Uppar Natthanpur, China Made Goods, Blew, Youth