“सुरक्षित बचपन,खुशहाल बचपन” – उत्तराखंड पुलिस ने बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश को चलाया अभियान
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। बच्चों से करायी जा रही भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाये जाने को लेकर उत्तराखंड पुलिस की ओर से चलाये जा रहे के अभियानं के तहत 337 बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर मिसाल कायम की है।
महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार के निर्देशानुसार जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में 25 फरवरी से 16 मार्च तक ’’सुरक्षित बचपन…खुशहाल बचपन’’ नाम से एक अभियान प्रारम्भ चलाया गया। एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वावधान में यह अभियान देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में चैराहों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, धार्मिक स्थलों आदि सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों द्वारा से कराई जा रही भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने को लेकर संचालित किया गया।
अभियान में चारों जनपदों में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। अभियान में अन्य सम्बन्धित विभागों व संस्थाओं और सीडब्लूसी, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अभियोजन, श्रम विभाग, संप्रेक्षण गृह, एनजीओ एवं चाइल्ड हेल्प लाईन से समन्वय स्थापित कर इनका सहयोग भी लिया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों से भीख मंगवाने वाले गैंग के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करना था।