राष्ट्रीय

पीआरएसआई देहरादून चैप्टर को मिला सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग अवार्ड

देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष 2017 के पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इन पुरस्कारों में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर को सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग अवार्ड से नवाजा गया है। यह पुरस्कार 15-17 दिसंबर, 2017 विशाखापट्नम में आयोजित 39वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेन्स के दौरान प्रदान किए गए। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर की ओर से अध्यक्ष विमल डबराल और सचिव अनिल सती ने इस अवार्ड को ग्रहण किया।

पीआरएसआई देहरादून चैप्टर को सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग अवार्ड मिलने पर सोसाइटी के सभी सदस्यों ने हर्ष जताया है। कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने बताया कि विशाखापट्नम में आयोजित पीआरएसआई की राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार में सभी राज्यों के चैप्टरों के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान विभिन्न विषयों पर परिचर्चा और भविष्य की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को आन्ध्र प्रदेश के मानव संसाधन मंत्री जीएस राव ने सेमिनार के उद्घाटन सत्र के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पीआरएसआई चैप्टर्स को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, PRSI Dehradun Chapters, Best Emerging Award

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button