शहीद राकेश को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
सचिन रावत
बड़कोट। सेना के प्रशिक्षण के दौरान एक हादसे में शहीद हुये बड़कोट के पौलगांव निवासी राकेश प्रसाद जगूड़ी का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बड़कोट स्थित उनके आवास पर पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसके बाद शहीद के पैतृक घाट गंगनानी में पूरे सैन्य सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बड़कोट तहसील के पौल गांव निवासी राकेश प्रसाद जगूड़ी (27) की बीते बुधवार को राजस्थान के सूरतगढ़ में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान एक हादसे में मौत हो गई। सेना की ओर से हादसे की जानकारी उनके परिजनों को दिए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। जहां शहीद के परिजनों सहित क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
राकेश 2010 में सेना की बंगाल इंजीनियरिंग कोर में भर्ती हुए थे और 4 माह पूर्व ही शादी के बंधन में बंधे थे। राकेश अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो छोटे भाईयों को छोड़ गये।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Last Farewell