हरिद्वार पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 लोग गिरफ्तार
हरिद्वार। मानव तस्करी के मामले का पर्दाफाश करते हुए हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। मानव तस्करी में लिप्त गिरोह की तीन महिलाओं सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तस्कारों के चंगुल से तीन बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है। पकड़ा गया गिरोह बच्चों और महिलाओं को बहला फुसलाकर पंजाब-हरियाणा एवम् अन्य राज्यों में बेचा करता था। 2 तस्कर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताए जा रहे हैं।
सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि एन्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी हयूमैन ट्रेफिकिंग सेल ओर एसओजी ने संयुक्त अभियान चलाकर मानव तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस गिरोह को चलाने वाली सीता का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस की पूछताछ में सीता ने अलग-अलग जगहों पर 5 घटनाओ को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य बहुत ही सुनियोजित तरीके से घटनाओ को अंजाम देते थे।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों के पास से वकील का विजिटिंग कार्ड भी बरामद हुए है। आरोपी सीता के अनुसार ये लोग ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जहां माँ और बच्चे होते थे जिन्हें अलग कर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। पड़के गये आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने हाल ही में एक महिला को खानपुर में बेचा। जबकि उसके बच्चे को अन्य किसी राज्य मेें बेचा गया। आरोपी के अनुसार बच्चे के लिए उन्हें 90 हजार से लेकर 1 लाख तक मिल जाते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामरदास पुत्र अनुपदास निवासी भटवाड़ी थाना सीतामणि बिहार, वारिस अली उर्फ बाबू पुत्र साबिर अली निवासी नन्दाइल थाना सहसबन, बदायूं, उत्तर प्रदेश सहित तीन महिलाएं जिनमें गिरोह की सरगना सीता पत्नी रामरदास, आशा सीता और जनारकी, रामरदास आदि शामिल हैं।
Key Words : Uttarakhand, Haridwar, Police, Human trafficking Gang, Busted, Arresing